Internet surffing.
( Horror story in hindi)
ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधरित है। हमने किसी से सुनी थी।कुछ घटनाएं जिंदगी भर के लिए कुछ अनोखी सिरहन भरी याद छोड़ जाती हैं।ये घटना उनही घटनाओं मै से एक हैं।
जिम पढाई और जॉब क़ी वजहा से दुसरे शहर मै रह रहा था।अपने बड़े से हवेली नुमा घर को छोड़ कर छोटे से दो कमरो के फलैट मे सिमट कर रह गया था।मजबूरी बहुत कुछ करवाती हैं।आज कल नोकरी मिलना पहले की तरह आसान नहीं रह गया हैं।
जिम प्राइवेट पढाई ओर पार्ट टाइम जॉब कर रहा है।उसकी कॉलेज क्लासेज़ मोर्निग मै होती हैँ।दोपहर मै सिर्फ दो घंटे वो फ्री रहता हैं शाम 4 से 12 बजे तक कॉल सेंटर मै जॉब करता है।उसके साथ एक रूम मेट भी है जो जॉब करता हैं।टाइम बस ठीक ठीक ही कट रहा हैं।
आज सुबह से ही मौसम खराब था।जिम जब रात को कॉल सेंटर से लौट रहा था तो बादलों क़ी गढ़ गढ़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी।और कुछ ही देर मै मुसलाधार बारिश होने लगी।घर पहुंचते पहुँचते जिम पूरा भीग चुका था।
कपड़े बदल कर उसने अपने लिए कॉफी बनाई और कॉफी को साइड टेबल पर रख कर बिस्तर मै घुस गया।सोने का वक्त था मगर उसकी आँखों से नींद कोसों दूर थी।
जिम फोन निकाल कर कुछ नई चीजें ढूंढने लगा।
जिम को इंटरनेट सरफ्फिंग का शोंक हैं या यूँ कहें क़ि इंटरनेट क़ी लत हैं।वो अपना खाली वक्त इंटरनेट सरफ्फिंग मै ही बीतता था।उसे कुछ नया खोजने का शौक़ है।
कॉफी का सिप लेते हुये जिम फोन मै मगन हैं।पता नहीं उसे क्या सूझता हैं कि वो टाइप करता हैं " घोस्ट साईट" और सर्च के बटन पर क्लिक कर देता है ।एक साथ कई घोस्ट नाम वाली साइड ओपन हो जाती हैं।
जिम क़ी आँखों मै एक शरारती चमक आ जाती हैं।देर तक वो मोबाइल मै लगा रहता हैं।बाहर बारिश अब भी लागातार हो रही है।बादलो की गढ़ गढ़हट सन्नाटे को चीरती हुई वातावरण को भयानक बना रही हैं।
जिम अब थक चुका हैं।फोन टेबल पर रख कर वो लाईट बंद कर के मुँह लिहाफ मै छुपा लेता हैं।
मोबाइल से एक चमकदार रोशनी निकलती हैंऔर छत तक जा कर गायब हो जाती हैं।घडी की सुइयां उल्टी चलने लगती हैं।जिम को कुछ पता नहीं वो नींद मै डूब चुका हैं।
सुबह जिम देर से जगा।सन्डे हैं , पानी अब भी बरस रहा हैं।वो देर से उठेगा और अपनी पसंद का नाश्ता बनाएगा।
सन्डे के बाद मंडे और फिर सारा हफ्ता बीत गया।वहीँ सेम रूटीन वर्क।जिम क़ी कोई खास यारी दोस्ती नहीं हैं।
आज सैटरडे नाईट हैं।वहीँ सुनसान सड़क और जिम।जिम अपनी मस्ती मै आगे बढ़ता जा रहा था क़ि तभी उसे तेज़ी से ब्रेक लगाने पड़े।एक सांवली सी रंगत की बड़ी बड़ी आँखों वाली लड़की ने जिम का रास्ता रोक लिया।अचानक से मौसम बदलने लगा। बिजली कड़कने लगी।शायद बारिश होने वाली थी मगर बेमौसम?
जिम ने लड़की को हैरानी से देखा।ये वही लड़की थी जिसके साथ जिम पिछले सात दिनों से अजीब सी सोशियल नेट वर्किंग साइड पर चैटिंग कर रहा था।मगर वो यूं अचानक से इतनी रात गए उसके सामने इस तरह से आ जायगी ये तो जिम ने सपने मै भी नही सोचा था।
मौसम बिगड़ रहा था।जिम को थोड़ा अजीब तो लगा मगर वो उस लड़की को कमरे पर ले आया।
जिम ने कॉफी बनाई ।दोनों बाते करने लगे।वो केली थी।कॉल सेण्टर मै ही काम हैं और एक हफ्ते उसकी रात की ड्यूटी होती हैं एक हफ्ते दिन की।आज उसको जिम से मिलना था सो ड्यूटी पर नही गई।
जिम को स्पेशल फील हुआ।केली बहुत खूबसूरत थी।सीधे सपाट तरीके से वो खुद ही अपने बारे मे बताती जा रही थी।जैसे कोई गिटार बज रहा हो।
जिम जैसे नशे मे था।
जवान लड़का और खूबसूरत लड़की••••केली ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और उसमें एक धुन्न प्ले कर दी।जिम कुछ समझता इस से पहले उसने जिम का हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया।
जिम को एक अजीब से रोमाँच का अनुभव हुआ।
दोनों देर तक एक दूसरे मे खोये हुये डांस करते रहे।
घड़ी की सुईया उल्टी चल रही थी।जिम केली की बाँहो मै घिरा हुआ कब उसकी जादुई आँखों मे खो कर सो गया उसे पता ही नहीं चला।
सुबह जिम उठा लेकिन केली उसके पास नहीं थी।जिम हैरान परेशान था।केली यूं ही बिना बताये कैसे चली गई। और जिम के पास उसका कोई नंबर भी नहीं था ना ही कोई एड्रेस।कॉल सेंटर तो बहुत सारे होंगे,कहाँ कहाँ जाये।जिम सारा दिन खोया खोया सा रहा।उसे ऐसा महसूस हुआ जैसा उसका कुछ खो गया हो••••
जिम को सब कुछ सपने जैसा लग रहा था।जिम ने उस सोशल साइड को ओपन कारने की कोशिश करी लेकिन साइड ओपन नही हुई।जिम का पूरा दिन उदासी मे बिता।लेकिन रात 12 बजे के बाद केली फिर ऑनलाइन थी बस थोड़ी देर के लिए जिम को जैसे जिंदगी मिल गई थी।
इसी तरह पूरा हफ्ता बीत गया।और फिर से सैटरडे नाईट आ गई।वही सुनसान सड़क और केली मुस्कराते हुये सामने खड़ी थी।जिम कुछ नाराज था।केली बिंदास मुस्कराते हुये उसके पीछे बैठ गई।जिम इस अँधेरी सड़क पर कोई बात नहीं करना चाहता था।
कमरे मे पहुँच कर केली ने जिम को शिकायत करने का मौका ही नहीं दिया।केली की होठो की तपिश मे जिम पिघलता चला गया।केली बहुत खूबसूरत थी।जिम की नई उमर का पहला नाजुक लम्हा,जिसे वो केली की बाँहो मे पूरी तरह जी लेना छठा था।माहौल मे एक रहस्यमय रोमानियत थी।खिड़की के बाहर सन्नाटे के कड़कने की आवाजे आ रही।
सुबह जब जिम उठा तो पहले की तरह केली उसके पास नहीं लेकिन उसका फोन नंबर और कॉल सेंटर का एड्रेस था।जिम खुश था।जिंदगी का खालीपन भर गया था।
जिम केली से दिन मे बाहर मिलना चाहता था।मगर ताज्जुब था की केली का फोन नम्बर और सोशल साइड दोनों ही रात 12 बजे के बाद ही खुलते थे।जिम का पूरा दिन बैचेनी मे ही बीत जाता।काम मे भी उसका मन नहीं लगता।बस रात का इंतजार रहता कब केली का फोन लगे वो उसकी आवाज सुने।जिम को सैटरडे नाईट का बेसब्री से इंतजार रहने लगा।
आज सैटरडे था।जिम की बेचैनी पूरे जोरो पर थी।सुबह से रात पल पल करते बीती।और सुनसान सड़क के मोड़ पर केली खड़ी थी।जैसे जिम की जिन्दगी खड़ी हो।
केली ने मुस्कराते हुए जिम की कमर मे बाहे डाली और चिपक कर जिम के पीछे मोटर बाईक पर बैठ गई।
बाईक अपनी रफ़्तार से सुनसान काली ,चिकनी सड़क पर आगे बढ़ने लगी।केली का स्पर्श जिम के बदन मे कम्पन भर रहा था।
आसमान मे बिजली चमकने लगी।अभी कुछ देर पहले तो आसमान मे तारे चमक रहे थे फिर यूं अचानक बिजली का चमकना ? लेकिन जिम को कुछ समझ नहीं आया वो किसी अलग ही दुनिया मे खोया हुआ था।
जिम ने जैसे ही यू टार्न ले कर गाड़ी को छोटी सड़क मे डाला ,जिम की बाईक सामने से आते ट्रक से जोर से टकराई और हवा मे कई फुट ऊँची उछली,एक दिल दहला देने वाली चीख सन्नाटे मे फ़ैल गई।बाईक सड़क के दूसरी तरफ जा कर गिरी और खून से लथपथ जिम कब बेहोश हो गया उसे पता ही नही चला।
जिम को हॉस्पिटल मे होश आया ।उसके परिवार के सभी लोग पास मे थे।डॉक्टर ,नर्स के साथ पुलिस भी सामने थी।जिम को पूरे दो दिन बाद होश आया था।पूरा जिस्म पट्टियों से बंधा हुआ था।जिम की आँखे केली को ढूंढ रही थी।और फिर जिम बेहोश हो गया।
कई दिनों के बाद जिम बयांन देने की स्थिति मे आया।उसने जब पुलिस को केली के बारे मे बताया तो वो हैरान थे।जिम अकेला ही था जब उसका एक्सीडेंट हुआ ।जिस ट्रक से जिम टकराया था उसी ने पुलिस और एम्बुलेन्स को फ़ोन किया था।और उसके मुताबिक जिम अकेला ही था।जिम के दिए फोन नंबर और कॉल सेंटर के एड्रेस पर भी पुलिस ने पता किया।नंबर गलत बता रहा था और उस कॉल सेंटर मे केली नाम की कोई लड़की थी ही नहीं।
जिम का बचना किसी करिश्मे से कम नहीं था।डॉक्टर का कहना था की इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद उन्होंने किसी को बचते नहीं देखा था।
जिम के माता पिता ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे थे।केली के प्रति उनकी रॉय ठीक नहीं थी।उनके मुताबिक वो कोई रूह थी।
जिम को ठीक होने मे महीनो लग गए।जिम ने उस सोशल साइड को खोलने की बहुत कोशिश करी लेकिन ताजुब था कि वैसी कोई साईड सर्च मे ही नहीं आई।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा कर जिम के माता पिता उसे वापिस अपने शहर ले आये।जिम को वपिंस नार्मल लाइफ जीने मे महीनो लग गए।आज जिम एक दूसरी जॉब कर रहा हैं।लेकिन ऊसके दिल के एक कोने मे केली आज भी मौजूद हैं।वो गहरी बादामी आँखों वाली उसे अक्सर अपने आस पास महसूस होती हैं।
सुबह जिम देर से जगा।सन्डे हैं , पानी अब भी बरस रहा हैं।वो देर से उठेगा और अपनी पसंद का नाश्ता बनाएगा।
सन्डे के बाद मंडे और फिर सारा हफ्ता बीत गया।वहीँ सेम रूटीन वर्क।जिम क़ी कोई खास यारी दोस्ती नहीं हैं।
आज सैटरडे नाईट हैं।वहीँ सुनसान सड़क और जिम।जिम अपनी मस्ती मै आगे बढ़ता जा रहा था क़ि तभी उसे तेज़ी से ब्रेक लगाने पड़े।एक सांवली सी रंगत की बड़ी बड़ी आँखों वाली लड़की ने जिम का रास्ता रोक लिया।अचानक से मौसम बदलने लगा। बिजली कड़कने लगी।शायद बारिश होने वाली थी मगर बेमौसम?
जिम ने लड़की को हैरानी से देखा।ये वही लड़की थी जिसके साथ जिम पिछले सात दिनों से अजीब सी सोशियल नेट वर्किंग साइड पर चैटिंग कर रहा था।मगर वो यूं अचानक से इतनी रात गए उसके सामने इस तरह से आ जायगी ये तो जिम ने सपने मै भी नही सोचा था।
मौसम बिगड़ रहा था।जिम को थोड़ा अजीब तो लगा मगर वो उस लड़की को कमरे पर ले आया।
जिम ने कॉफी बनाई ।दोनों बाते करने लगे।वो केली थी।कॉल सेण्टर मै ही काम हैं और एक हफ्ते उसकी रात की ड्यूटी होती हैं एक हफ्ते दिन की।आज उसको जिम से मिलना था सो ड्यूटी पर नही गई।
जिम को स्पेशल फील हुआ।केली बहुत खूबसूरत थी।सीधे सपाट तरीके से वो खुद ही अपने बारे मे बताती जा रही थी।जैसे कोई गिटार बज रहा हो।
जिम जैसे नशे मे था।
जवान लड़का और खूबसूरत लड़की••••केली ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और उसमें एक धुन्न प्ले कर दी।जिम कुछ समझता इस से पहले उसने जिम का हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया।
जिम को एक अजीब से रोमाँच का अनुभव हुआ।
दोनों देर तक एक दूसरे मे खोये हुये डांस करते रहे।
घड़ी की सुईया उल्टी चल रही थी।जिम केली की बाँहो मै घिरा हुआ कब उसकी जादुई आँखों मे खो कर सो गया उसे पता ही नहीं चला।
सुबह जिम उठा लेकिन केली उसके पास नहीं थी।जिम हैरान परेशान था।केली यूं ही बिना बताये कैसे चली गई। और जिम के पास उसका कोई नंबर भी नहीं था ना ही कोई एड्रेस।कॉल सेंटर तो बहुत सारे होंगे,कहाँ कहाँ जाये।जिम सारा दिन खोया खोया सा रहा।उसे ऐसा महसूस हुआ जैसा उसका कुछ खो गया हो••••
जिम को सब कुछ सपने जैसा लग रहा था।जिम ने उस सोशल साइड को ओपन कारने की कोशिश करी लेकिन साइड ओपन नही हुई।जिम का पूरा दिन उदासी मे बिता।लेकिन रात 12 बजे के बाद केली फिर ऑनलाइन थी बस थोड़ी देर के लिए जिम को जैसे जिंदगी मिल गई थी।
इसी तरह पूरा हफ्ता बीत गया।और फिर से सैटरडे नाईट आ गई।वही सुनसान सड़क और केली मुस्कराते हुये सामने खड़ी थी।जिम कुछ नाराज था।केली बिंदास मुस्कराते हुये उसके पीछे बैठ गई।जिम इस अँधेरी सड़क पर कोई बात नहीं करना चाहता था।
कमरे मे पहुँच कर केली ने जिम को शिकायत करने का मौका ही नहीं दिया।केली की होठो की तपिश मे जिम पिघलता चला गया।केली बहुत खूबसूरत थी।जिम की नई उमर का पहला नाजुक लम्हा,जिसे वो केली की बाँहो मे पूरी तरह जी लेना छठा था।माहौल मे एक रहस्यमय रोमानियत थी।खिड़की के बाहर सन्नाटे के कड़कने की आवाजे आ रही।
सुबह जब जिम उठा तो पहले की तरह केली उसके पास नहीं लेकिन उसका फोन नंबर और कॉल सेंटर का एड्रेस था।जिम खुश था।जिंदगी का खालीपन भर गया था।
जिम केली से दिन मे बाहर मिलना चाहता था।मगर ताज्जुब था की केली का फोन नम्बर और सोशल साइड दोनों ही रात 12 बजे के बाद ही खुलते थे।जिम का पूरा दिन बैचेनी मे ही बीत जाता।काम मे भी उसका मन नहीं लगता।बस रात का इंतजार रहता कब केली का फोन लगे वो उसकी आवाज सुने।जिम को सैटरडे नाईट का बेसब्री से इंतजार रहने लगा।
आज सैटरडे था।जिम की बेचैनी पूरे जोरो पर थी।सुबह से रात पल पल करते बीती।और सुनसान सड़क के मोड़ पर केली खड़ी थी।जैसे जिम की जिन्दगी खड़ी हो।
केली ने मुस्कराते हुए जिम की कमर मे बाहे डाली और चिपक कर जिम के पीछे मोटर बाईक पर बैठ गई।
बाईक अपनी रफ़्तार से सुनसान काली ,चिकनी सड़क पर आगे बढ़ने लगी।केली का स्पर्श जिम के बदन मे कम्पन भर रहा था।
आसमान मे बिजली चमकने लगी।अभी कुछ देर पहले तो आसमान मे तारे चमक रहे थे फिर यूं अचानक बिजली का चमकना ? लेकिन जिम को कुछ समझ नहीं आया वो किसी अलग ही दुनिया मे खोया हुआ था।
जिम ने जैसे ही यू टार्न ले कर गाड़ी को छोटी सड़क मे डाला ,जिम की बाईक सामने से आते ट्रक से जोर से टकराई और हवा मे कई फुट ऊँची उछली,एक दिल दहला देने वाली चीख सन्नाटे मे फ़ैल गई।बाईक सड़क के दूसरी तरफ जा कर गिरी और खून से लथपथ जिम कब बेहोश हो गया उसे पता ही नही चला।
जिम को हॉस्पिटल मे होश आया ।उसके परिवार के सभी लोग पास मे थे।डॉक्टर ,नर्स के साथ पुलिस भी सामने थी।जिम को पूरे दो दिन बाद होश आया था।पूरा जिस्म पट्टियों से बंधा हुआ था।जिम की आँखे केली को ढूंढ रही थी।और फिर जिम बेहोश हो गया।
कई दिनों के बाद जिम बयांन देने की स्थिति मे आया।उसने जब पुलिस को केली के बारे मे बताया तो वो हैरान थे।जिम अकेला ही था जब उसका एक्सीडेंट हुआ ।जिस ट्रक से जिम टकराया था उसी ने पुलिस और एम्बुलेन्स को फ़ोन किया था।और उसके मुताबिक जिम अकेला ही था।जिम के दिए फोन नंबर और कॉल सेंटर के एड्रेस पर भी पुलिस ने पता किया।नंबर गलत बता रहा था और उस कॉल सेंटर मे केली नाम की कोई लड़की थी ही नहीं।
जिम का बचना किसी करिश्मे से कम नहीं था।डॉक्टर का कहना था की इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद उन्होंने किसी को बचते नहीं देखा था।
जिम के माता पिता ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे थे।केली के प्रति उनकी रॉय ठीक नहीं थी।उनके मुताबिक वो कोई रूह थी।
जिम को ठीक होने मे महीनो लग गए।जिम ने उस सोशल साइड को खोलने की बहुत कोशिश करी लेकिन ताजुब था कि वैसी कोई साईड सर्च मे ही नहीं आई।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा कर जिम के माता पिता उसे वापिस अपने शहर ले आये।जिम को वपिंस नार्मल लाइफ जीने मे महीनो लग गए।आज जिम एक दूसरी जॉब कर रहा हैं।लेकिन ऊसके दिल के एक कोने मे केली आज भी मौजूद हैं।वो गहरी बादामी आँखों वाली उसे अक्सर अपने आस पास महसूस होती हैं।
Internet surffing horror story. scary stories in hindi.
Reviewed by Sahajjob.in
on
January 02, 2019
Rating:
